Facebook
Instagram
You-Tube
Whatsapp
Telegram

ट्रस्ट का उद्देश्य

ट्रस्ट का उद्देश्य

ट्रस्ट का उद्देश्य

न्यास का उद्देश्य-न्यास की कार्याविधि निम्नलिखित उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु होगी

 (i) मानव कल्याण हेतु संतमत सत्संग का प्रचार-प्रसार करना तथा समाज को नैतिकता, अहिंसा तथा सदाचार का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करना तथा इन सिद्धांतों का पालन करनेवाली पंथ, मत या सम्प्रदाय या व्यक्ति विशेष को वित्तीय और वैचारिक सहारा देना। ध्यान शिविर, सत्संग शिविर, कथा का आयोजन करना तथा ऐसे शिविरों में सम्मिलित व्यक्तियों हेतु भोजन तथा औषधि का बंदोबस्त करना, गौशाला का संचालन एवं साधु-महात्माओं हेतु अन्नक्षेत्र चलाना।

 (ii) जरूरतमंद साधु-संत, महात्मा, संन्यासी के लिए चिकित्सकीय खर्च हेतु अनुदान देना।

 (iii) वृद्ध, दुर्बल, अपंग, अनाथ, अपाहिज, बीमार, मानवों की सहायता हेतु योजना बनाकर उसे कार्यान्वित करना। प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की मदद करना और वृद्धाश्रम, अनाथालय, धर्मशाला, योगाश्रम, सत्संग आश्रम जैसी संस्थाओं का निर्माण करना तथा उसको पारदर्शी तरीके से संचालन करना।

 (iv) भारतीय संस्कृति तथा संतमत के मूल सिद्धांतों को समावेशित करनेवाली शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना करना और इस हेतु विद्यालय, महाविद्यालय, आई.आई.टी. कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, वाचनालय की स्थापना करना और इसको संचालित करना।

 (v) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, होमियोपैथिक, आयुर्वेदिक, नैचुरोपैथी ऐकुपेसर, चिकित्सालय, ब्लडबैंक जैसी संस्थाओं का निर्माण तथा संचालन करना।

Copyright © 2021 MAHARSHI MEHI DHYAN GYAN SEVA TRUST | Website Developed & Managed by SANJAY KRISHNA